जिले में नरसाणा बनी प्रथम बीमायुक्त ग्राम पंचायत, जालोर जिले में सायला पं.स. की नरसाणा ग्राम पंचायत के सभी परिवार हुए - JALORE NEWS
![]() |
Registered-under-Chief-Minister-Chiranjeevi-Health-Insurance-Scheme |
‘‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ के तहत पंजीकृत - Registered under “Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme”
जालोर ( 13 मई 2022 ) राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ के तहत जिले में सायला पंचायत समिति की नरसाणा ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों का भामाशाह के सहयोग से शत-प्रतिशत पंजीकरण किया गया जिससे नरसाणा जिले की प्रथम बीमायुक्त पंचायत बनी।
नरसाणा ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सकें इसके लिए सरपंच दुर्गा कंवर पत्नी जसवंत सिंह की प्रेरणा से भामाशाह तेगराज पुत्र सोनाजी प्रजापत द्वारा राज्य सरकार द्वारा बीमाधन वहन योग्य श्रेणियाँ-एनएफएसए और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों, लघु व सीमांत कृषक, संविदाकर्मी के बीमाधन के अलावा नरसाणा ग्राम पंचायत में छूट रहे 180 परिवारों के पंजीयन के लिए 850 रूपये प्रति पविर के रूप में कुल 1 लाख 53 हजार का आर्थिक सहयोग कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नरसाणा ग्राम पंचायत के नरसाणा एवं मूडी ग्राम के कुल 1235 परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण किया जा चुका है इसके साथ ही नरसाणा ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत पंजीकरण करने वाली जिले की प्रथम ग्राम पंचायत बन गई है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नरसाणा के प्रथम बीमा युक्त ग्राम पंचायत बनने पर जिला कलक्टर निशांत जैन व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने नरसाणा ग्राम पहुंचकर भामाशाह तेगराज, सरपंच दुर्गा कंवर व विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू के प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का उपहार दिया गया है जिससे आमजन को योजना से जुड़े सरकारी व निजी चिकित्सालयों में 10 लाख रूपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने योजना के तहत नरसाणा के प्रथम बीमा युक्त ग्राम पंचायत बनने पर भामाशाहों व ग्रामीणजनों का आभार जताया तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सायला ब्लॉक में कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रगति को लेकर सायला बीसीएमओ की भी सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें