विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Seminar-organized-on-World-No-Tobacco-Day |
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 31 मई 2022 ) ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र व चाइल्ड लाइन सेवा 1098 सामतीपुरा रोड, जालोर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था काउंसलर महेंद्र पवार ने बताया कि लोगों में बढ़ते मौत के मामलों को देखते हुए w.h.o. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा की थी।
हालांकि पहली बार यह दिवस 7 अप्रैल को मनाया गया था लेकिन उसके बाद 31 मई 1988 को प्रस्ताव पास हुआ उसके बाद यह 31 मई को हर वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।।तत्पश्चात चाइल्ड लाइन सेवा 1098 के कोर्डिनेटर कांतिलाल दहिया ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के प्रति जागरूक करना है नशीले पदार्थ में तंबाकू ही नहीं बल्कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि भी शामिल है, जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
फिर संस्था के काउंसलर हीरालाल चौहान ने एक कथन के माध्यम से बताया कि ...तंबाकू को जिसने हाथ लगाया,मौत को उसने पास बुलाया।।...जन जन का नारा है, सबको तंबाकू से मुक्ति दिलाना है।। क्योंकि तंबाकू एक ऐसा नशीला पदार्थ है इसके सेवन से हमारा शरीर खोखला बनता है यानी तंबाकू एक ऐसा जहर है जो इंसान को धीरे-धीरे मौत की तरफ ले जाता है। अंत में संस्था काउंसलर ने तमाम कर्मचारियों को तंबाकू व अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया।।
इस अवसर पर संस्था काउंसलर महेंद्र पवार चाइल्ड लाइन सेवा 1098 के कोर्डिनेटर कांतिलाल दहिया, काउंसलर हीरालाल चौहान नर्सिंग स्टाफ तेजाराम गहलोत, मुकेश कुमार दहिया वार्ड बॉय मोतीलाल रांगी, बिशनाराम, अरविंद कुमार, सुखी देवी टीम मेंबर खेताराम बोस, राहुलसिंह, विमला देवी, जया साल्वी, सुखदेव राव व भर्ती लाभार्थी मौजूद रहे।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें