परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए माह में त्रिस्तरीय जसनुवाई का होगा आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Three-tier-Jasnuwai-will-be-organized-in-the-month-for-disposal-of-grievances |
परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए माह में त्रिस्तरीय जसनुवाई का होगा आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 9 मई 2022 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत माह के प्रथम गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर ‘‘पंचायत स्तरीय जनसुनवाई’’, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं तृतीय गुरूवार को ‘‘जिला स्तरीय जनसुनवाई’’ आयोजित होगी । जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के संबंध में जारी निर्देशों की पालना में त्रिस्तरीय जनसुनवाई (ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर) का आयोजन किया जायेगा।
माह मई 2022 की जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जालोर पर 19 मई, गुरूवार को प्रातः 11 बजे रखी गई है। वही उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर माह के द्वितीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगी जिसके लिए आयोजन स्थल का चयन संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई (ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर) में प्राप्त होने वाले समस्त परिवादों की रसीद परिवादी को दी जाकर परिवादों को तीन दिवस के अंदर सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा चक्रीय क्रम में ग्राम पंचायत शिविरों का पर्यवेक्षण किया जायेगा।
इसके लिए उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक माह के लिए स्वयं के साथ-साथ समस्त उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के आदेश जारी करेंगे ताकि समस्त/अधिकतम ग्राम पंचायतों में कम से कम एक उपखण्ड या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रम में उपलब्ध रह सके। शिविर प्रभारी जनसुनवाई के दौरान पूर्व में लम्बित चल रहे प्रकरणों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर परिवेदनाओं का संतोषपरक एवं तार्किक समाधान करवाना सुनिश्चित करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें