एसओजी द्वारा रीट प्रकारण में 2 और अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Two-more-accused-arrested-in-Rite-Cheat-case |
एसओजी द्वारा रीट प्रकारण में 2 और अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 10 मई 2022 ) राजस्थान का बहुचर्चित रीट चीट मामले में एसओजी बाड़मेर और जालोर में बीते कई महीनों से दबिश दे रही है। मंगलवार को जालोर व बाड़मेर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओजी को लंबे समय से इनकी तलाश में थी। वहीं, पुलिस भी नरेश जागिड़ को पकड़ने के लिए सेड़वा इलाके में कई बार दबिश दे चुकी है। एसओजी ने रीट मामले में अब तक कुल 54 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है। इन दोनों ने रीट एग्जाम का प्रश्न-पत्र अजमेर व चितौड़गढ़ में परीक्षा से पहले उपलब्ध करवाया था।
दरअसल, सांचौर निवासी उदाराम की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि REET पेपर बाड़मेर में कई अभ्यर्थियों के पास पहुंचा था। SOG ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए बाड़मेर के कई लोगों की गिरफ्तारी की थी। बाड़मेर में हुई गिरफ्तारी के बाद से पेपर लीक कनेक्शन वाले लोग अंडरग्राउंड हो गए थे। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी ने बाड़मेर, जालोर व सिरोही की पुलिस के साथ 5 फरवरी को मीटिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई थी। इसके बाद से तीनों जिलों की पुलिस संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
एसओजी ने जालोर चितलवाना निवासी प्रवीण कुमार (34) पुत्र भाकराराम और सेड़वा शोभाला दर्शन (बाड़मेर) हाल 200 फुट रोड बाइपास जयपुर निवासी नरेश जागिड़ (28) पुत्र पुरखाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अजमेर व चित्तौड़गढ़ में रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्ण अन्य अभियुक्त द्वारा अजमेर-चित्तौड़गढ़ में रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व अन्य लोगों को उपलब्ध करवाया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसओजी ने द्वारा अब तक रीट प्रकरण में कुल 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें