जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागृह का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
District-Collector-and-District-Superintendent-of-Police-inspected-the-District-Jail |
जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागृह का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 23 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन व जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने सोमवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से कारागृह की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जिस पर बंदियों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया गया। निरीक्षण में बंदियों के भोजन एवं रहने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। उन्होंने बीमार बंदियों के उपचार के लिए कारागृह में चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
जेल उप अधीक्षक हडवन्त सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक निरीक्षण के दौरान कारागृह की व्यवस्थाओं से संतुष्ट रहे तथा जिला कारागृह में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी, मो. हरफान, मुख्य प्रहरी प्रेमचन्द प्रजापत, कानाराम एवं आर.ए.सी. हैड कानि. लादूराम, प्रहरी हेमचन्द डूडी, रतनलाल, रणजीत, मुन्नाराम, दिनेश एवं महिला प्रहरी ग्यारसी, आर.एसी कानि. अग्रेन्द्र एवं जगदीश आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें