छात्राओं को अंग्रेजी सिखाने के लिए चल रहे प्रशिक्षण का समापन समारोह सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Concluding-ceremony-of-ongoing-training-to-teach-English-to-girl-students |
छात्राओं को अंग्रेजी सिखाने के लिए चल रहे प्रशिक्षण का समापन समारोह सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 23 मई 2022 ) जिला प्रशासन एवं मनस्वा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय सावित्री बाई फुले महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास जालोर में बालिकाओं को अंग्रेजी सिखाने के लिए चल रहे प्रशिक्षण का रविवार को जिला कलक्टर निशांत जैन के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया द्वारा छात्रावास की बालिकाओं को अंग्रेजी की सिखाने की पहल करते हुए 3 माह पूर्व अंग्रेजी प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था जिसमें छात्रावास की 70 बालिकाओं ने 3 महीने का अंग्रेजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके समापन समारोह में जिला कलक्टर निशांत जैन, जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर निशांत जैन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने छात्राओं को अपने छोटे-छोटे सपनों को पूर्ण करने के लिए संकल्पित रहने की बात कहते हुए कहा कि हमें आशा रखनी चाहिए जिससे हम जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन से सबक लेने यह बात कही और कहा कि जीवन में जब भी आपको सेवा का मौका मिले तो सबसे गरीब व्यक्ति के बारे में सोचें कि हमारे काम से उसको फायदा हो रहा है या नहीं हो।
जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा ने कहा कि बालिकाओं को समाज में आगे आने की जरूरत है और आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे बालिकाएं अपना विकास कर सकती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया ने बताया कि छात्रावास की लड़कियां इंग्लिश कोर्स के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस में भी भाग ले रही है इसके अलावा उन्हें और नई गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे अपने भविष्य में आगे बढ़ सके और अच्छा मुकाम हासिल करें।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बच्चों को महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी एवं छात्रावास में लाइब्रेरी व अन्य सुविधाओं में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक लकमाराम भाटी ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें