शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपल बढ़ाने के दिए निर्देश , साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Instructions-given-to-increase-the-sample-under-the-war-campaign-for-Shuddh |
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपल बढ़ाने के दिए निर्देश , साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 23 मई 2022 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपल बढ़ाने निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताजिक समीक्षा बैठक ले रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपल लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वृद्धावस्थान, सिलिकोसिस सहित विभिन्न योजनाओं में ऑडिट स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार कर पंजीकरण बढ़ाया जावें साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान के तहत वंचित लोगों का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने की बात कही।
उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए अभियाल चलाने तथा इन्दिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक अधिकारियों से समन्वय कर लम्बित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तय समय सीमा में निस्तारण करने तथा जन समस्याओं के संबंध में त्वरित गति से कार्य कर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने रसद विभाग द्वारा इस माह के वितरण की स्थिति पर जानकारी लेते हुए एनएफएसए में प्राप्त नवीन आवेदनों की स्थिति देखी।
उन्हांने पीएचईडी विभाग को जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग को महात्मा गांधी इग्लिंश मीडियम स्कूल, रोजगार विभाग को युवा संबल योजना के संबंध में प्रगति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत, डिस्कॉम एसई एन.के.जोशी, पीडब्ल्यूडी एसई हुकमचन्द बैरवा, पीएचईडी एसई ताराचंद कुलदीप, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह समेत अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें