मोदरान मे सात दिन बाद फिर ताले टुटे , पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दुरी पर - JALORE NEWS
After-seven-days-in-Modran-the-locks-were-broken-again-only-200-meters-away-from-the-police-post |
मोदरान मे सात दिन बाद फिर ताले टुटे , पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दुरी पर - JALORE NEWS
जालोर ( 23 मई 2022 ) रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान गांव मे स्थित पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दुरी पर स्थित पिंक मॉडल स्कूल मे कल रात्री चोरी की वारदात हुई।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मोदरान मे इन दिनों चोरी की वारदात की दिन प्रतिदिन क्षैत्र मे बढोतरी हो रही है । जानकारी के अनुसार मोदरान गांव मे पिछले सात दिन पहले पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दुरी पर सारणेश्वर महादेव मंदिर मे चोरी हुई थी और कल रात्री मंदिर के पास स्थित पिंक मॉडल स्कूल मे चोरी की वारदात हुई ।
विद्यालय के संस्थापक हनुमानाराम विश्नोई ने बताया की हमारे विद्यालय मे रविवार को छुट्टी व बंद होने की वजह से चोरो ने विद्यालय के सभी कमरो मे पडी अलमारीयों के ताले तोड दिये और विद्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड दिये गये । विद्यालय मे अलमारीयों मे पडे स्कूल रिकोर्ड को थोडा बहुत उल्ट पुल्ट कर बिखेर दिया है और अभी तक चोरी मे कुछ भी सामग्री तो नही गयी लेकिन विद्यालय मे सीसीटीवी कैमरे व अलमारीयों , आफीस व कमरों के ताले तोडे गये ।
इस सम्बन्ध मे मैने पुलिस चौकी मे रिपोर्ट देकर चोरी के राज को ऊजागर करने की मांग किया है। पुलिस ने जल्द से इस मामले मे जांच कर चोरो को ढुड कर गिरफतार करने का आश्वासन दिया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें