खिलाडीयो को अपना एक लक्ष्य तय करना होगा -कवि ललित राजपुरोहित - JALORE NEWS
![]() |
Players-have-to-set-their-own-goal-Poet-Lalit-Rajpurohit |
खिलाडीयो को अपना एक लक्ष्य तय करना होगा -कवि ललित राजपुरोहित - JALORE NEWS
जालोर ( 23 मई 2022 ) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवम सेंट राजेस्वर कॉन्वेंट स्कूल के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय योग शिविर,बॉक्सिंग,कुश्ती,किक बॉक्सिंग के प्रशिक्षण शिविर में ख़िलाडियो को संबोधित करते हुए
कवि ललित राजपुरोहित ने कहा कि खिलाडीयो को अपना एक लक्ष्य रखना चाहिए एक खेल के प्रति एवम उसमे अपनी योग्यता बताते हुए अपने खेल में जीत हासिल करना है उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से खिलाडी अपना लक्ष्य कर यह निश्चित कर लो कि हमे एक दिन देश के लिए खेलना है और अपने देश ,राज्य व जिले का नाम रौशन करना है उन्होने खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर लगाने से बच्चो के शरीरिरिक के साथ बोद्धिक विकास होता है।
शिविर के सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि स्थानीय भगतसिंह स्टेडियम में ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के निर्देशन में आयोजित दस दिवसीय शिविर के पांचवे दिन के सायंकालीन सत्र में राष्ट्रीय मुक्केबाज शैलेन्द्र सिंह एवम राष्ट्रीय खिलाडी शैलेश लोधी द्वारा खिलाडीयो को मुक्केबाजी का अभ्यास करवाते हुए मुक्केबाजी की बारीकियों को बताया एवम बॉक्सरों को पेडिंग करवाई एवम फुटवर्क ,बेक,डकिंग आदि की जानकारी देते हुए बॉक्सिंग की जानकारी दी।
शिविर सहयोजक गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय ख़िलाडी एवम कुश्ती गुरु मिश्रीमल सुथार एवम ओमप्रकाश गर्ग द्वारा कुश्ती एवम जुडो का अभ्यास करवाते हुए नियम व पॉइंट की जानकारी दी । राष्ट्रीय किक बॉक्सर अनिल जाट व गणपत भाटी ने खिलाडीयो को किक बॉक्सिंग की लो कॉन्टेक्ट में किक व पंच के बारे में जानकारी देते हुए किक बॉक्सिंग का अभ्यास करवाया ।
शिविर सह सहयोजक अर्जूनसिंह सिंधल एवम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि छठे दिन के प्रातःकालीन सत्र में योग गुरु मूलाराम गहलोत द्वारा योग का अभ्यास करवाते हुए गोमुखासन,हलासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन आदि योग आदि को लाभ बताए एवम शरीर के लिए उपयोगीता बताई । राष्ट्रीय खिलाडी मुनिराज सिंह व राष्ट्रीय ख़िलाडी प्रवीण रामावत के निर्देशन में ख़िलाडियो को दौड़ की स्टार्टिंग बताते हुए 100 मीटर,200 मीटर,लंबी कूद ,उच्ची कूद की बारीकियों से जानकारी दी । शिविर में वार्मअप व शरीरिरिक अभ्यास राष्ट्रीय किक बॉक्सर हितेश सोलंकी व शैलेश लोधी द्वारा करवाया गया । शिविर में प्रातःकालीन अल्पाहार की व्यवस्था मिथुन सूर्यवंशी व आसिफ काजी की तरफ से की गई ।
इस अवसर पर सेंट राजेस्वर कॉन्वेन्ट स्कूल के निदेशक विनोद चौधरी, जीतेन्द्र सिंह सांखला, शंकर सुथार, देवेंद्र शर्मा,राकेश भाटी,रणजीत सिंह राहुल परमार, नारायण सिसोदिया सहित खेल प्रेमी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें