टीम पायलट ने समाजसेवा शिविर में लगाये परिंडे - JALORE NEWS
![]() |
Team-pilot-put-birds-in-social-service-camp |
टीम पायलट ने समाजसेवा शिविर में लगाये परिंडे - JALORE NEWS
सिरोही ( 22 मई 2022 ) समाज सेवा शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री में आयोजित हुआ । जिसमें शिविर प्रभारी जतीन कुमार ने बताया की शिविर में स्वाथ्य,योग,
श्रमदान,स्वच्छता, नशा मुक्ति, शैक्षणिक केरियर अन्य गतिविधिया शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की जानकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय यूवाओ का अनुभव सांझा किया जाता है। वही आईटीसेल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, टीम पायलट प्रभारी नटवरसिंह ने एनएसएस शिविर में छात्रो को समाज
सेवा से जुड़ने के लिए सबसे पहले उनको जीव दया के लिए प्रयास करने चाहिए, मानव कल्याण सेवा के लिए रक्तदान भी कर सकते है। वही वर्तमान में भयंकर गर्मियों ने रिकार्ड तोड़ दिया है पेयजल की भारी किल्लत है । नदी नाले,जलाशय,जलकुंड सुख सूखे है पशु, पक्षियों, जीवो के लिए यह ऋतु कष्टदायक जानलेवा होती है।
इस समय अपने अपने घरों के छत या पेड़ पर परिंडे बाधे जिसमे जिसमे नियमित पानी भी भरे,यह छोटा कार्य है लेकिन दिनचर्या को समाजसेवा प्रतिदिन 1 घण्टे से जोड़कर कार्य कर सकते है। वही विद्यालय परिचर में परिंडे लगाए व बस स्टेंड पर व आंगनवाड़ी केंद्र पर परिंडे लगाए वही पानी रोजाना डालने हेतु ज़िमेदारी दी गई। इस मौके पर रघु गांची,शिशुपाल, चन्द्रेश कोविड सहायक, बबली कुंवर,के साथ नेहरू युवा मंडल कालन्द्री से हसमुख कुमार कुंडला,ने सामाजिक सेवा दिवस मनाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें