मौसमी बीमारियों की रोकथाम व उपचार के लिए बेहतर प्रबधंन करने के दिये निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
District-health-committee-meeting-concluded |
जिला स्वास्थ्य समिति बैठक सम्पन्न - District health committee meeting concluded
जालोर ( 17 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है अतः सभी चिकित्सा अधिकारी संवेदनशालता के साथ पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से कार्य करें।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने चिकित्सा विभाग के समस्त कार्यक्रम एवं योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले भर में की जा रही एंटीलार्वा, फोगिंग, आदि गतिविधियां को नियमित करने एवं चिकित्सा संस्थानो पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड टीकाकरण महाभियान की समीक्षा करते हुए जिले में वंचित पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर टीकाकरण करवाने के लिए समस्त बीसीएमओ को निर्देशित किया तथा हैल्थ कार्मिकों व फ्रन्ट लाइन कार्मिकों को शत प्रतिशत प्रिकोशन डोज लगवाने के निर्देशित दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पात्र वंचित परिवारों को आशा, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा योजना के लाभ की जानकारी देते हुए योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, टीकाकरण, शुद्ध के लिए युद्ध, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, सिलिकोसिस, क्षय कार्यक्रम, आदि कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने कोविड 19 टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि कार्यक्रम एवं योजनाओं में जिले की स्थिति एवं लक्ष्य अनुरूप अर्जित की गई उपलब्धि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. एस.पी. शर्मा, डीपीएम चरण सिंह एवं समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें