कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा, 10 लाख में मंगवाया पेपर, पर्चियां बनाकर पहुंचा परीक्षा देने - JALORE NEWS
![]() |
Big-disclosure-in-constable-recruitment-exam-paper-leak |
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा, 10 लाख में मंगवाया पेपर, पर्चियां बनाकर पहुंचा परीक्षा देने - JALORE NEWS
जयपुर ( 18 मई 2022 ) राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 14 मई को दूसरी पारी का पेपर लीक होने से पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई है. इस बीच जयपुर में सोढ़ाला इलाके में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर नकल करने के इरादे से आए एक ऐसे परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ा, जिससे पास एक कागज की पर्ची बरामद हुई. जिसमें पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र से जुड़े 142 प्रश्नों के उत्तर लिखे होना सामने आया है. इसके बाद सोढ़ाला थाना पुलिस ने परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ परीक्षा केंद्र के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने केस दर्ज करवाया है. वह आरएसी में कमांडेंट है. पूछताछ में सामने आया है कि 10 लाख रुपये में उसके ताऊ के बेटे ने यह पेपर मंगवाया था. परीक्षा शुरु होने से पहले पकड़े गए युवक के दो मोबाइल फोन में प्रश्न पत्र भेजे गए थे.
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सोढ़ाला थाना पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी संदीप यादव है. वह हरियाणा का रहने वाला है. वह 16 मई को सुबह 9 बजे RAC में भर्ती की परीक्षा देने आया था. वह सोढ़ाला इलाके में कुमावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा. वहां परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट पर चेकिंग के दौरान बेल्ट के नीचे एक कागज की पर्ची नजर आई. जिसको संदीप ने बेल्ट के नीचे चिपका कर छिपा रखा था.
पूछताछ में संदीप यादव ने खुलासा किया उसके बैग में रखे दो मोबाइल फोन में परीक्षा शुरु होने से पहले सुबह 7 बजकर 27 मिनट और 7 बजकर 54 मिनट पर प्रश्न पत्र भेजे गए थे. प्रश्न पत्र भेजने वाले लड़कों को उसके ताऊ का लड़का जानता है. परीक्षा से पहले पुलिस भर्ती का पेपर भेजने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा किया गया था. ताऊ के लड़के ने ही संदीप से उसका परमिशन लैटर सोशल मीडिया पर मंगवाया था. इसके बाद परीक्षा से पहले यह प्रश्नपत्र उसके व्हाट्सएप मैसेज पर भेजे गए, लेकिन समय कम होने से संदीप यादव ने प्रश्न पत्र के उत्तरों को एक पर्ची पर लिख लिया
इसी प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर मिलने पर पुलिस मुख्यालय के होश उड़ गए. प्रश्न पत्र चैक कराए गए. पुलिस मुख्यालय का दावा है कि संदीप के पास मिले प्रश्न पत्र के उत्तर शीट असली पेपर से अलग थे. हालांकि, एहतियात के तौर पर पुलिस मुख्यालय ने प्रश्न पत्र बदल दिया. दूसरा तैयार हुआ प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया. इस वजह से 16 मई को दोनों पारीयों के पेपर 30 मिनट की देरी से शुरु हुए. फिलहाल संदीप यादव से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है l
राजस्थान विधानसभा में नकल विरोधी कानून के बावजुद पहली ही बड़ी परीक्षा में नकल गिरोह ने प्रशासन को आईना दिखा दिया है. 14 मई को राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 की दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया. जिसके बाद डीजीपी ने बड़ा फैसला लिया कि 14 मई को आयोजित द्वितीय पारी की कॉन्स्टेबल परीक्षा पूरे राजस्थान में दोबारा होगी. मामले में एसओजी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक आरोपी कर्मचारी गायब
दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह भी जामकारी मिली है कि एसओजी की टीम को पेपर रखने वाले स्ट्रांग रूम में कई गड़बड़ियां मिली हैं. पेपर आउट की जानकारी मिलते ही SOG की टीम एक्टिव हुई और दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची. स्कूल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चैक की गई तो करीब 30 मिनट की रिकॉर्डिंग गायब मिली. यह भी जानकारी मिल रही है कि स्कूल का एक मोहन नाम का कर्मचारी गायब है. मोहन का फोन भी स्विच ऑफ है. SOG की टीम मोहन की तलाश कर रही है.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि, पेपर लीक होना बेरोजगारों के साथ धोखा है. राजस्थान के कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है.
राजस्थान सरकार अपराधियों की संपत्ति को जब्त करें. साथ ही परीक्षा केंद्र की मान्यता को भी रद्द किया जाए. अपराधी को जेल में डालते हुए आर्थिक जुर्माना लिया जाए. पेपर लीक को लेकर कानून को जल्द लागू करना होगा.
बीजेपी का आरोपा कांग्रेस सरकार पर
वहीं, बीजेपी ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने ने सरकार पर तंज कसा. रामलाल ने कहा कि कांग्रेस राज में एक भी भर्ती पारदर्शिता के साथ नहीं हुई है. पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवाने का दावा करने वाली पुलिस भी फेल है. इस परीक्षा को निरस्त करने के बाद अन्य परीक्षा पेपरों पर भी खड़े हुए हैं. क्या अन्य पेपर लीक नहीं हुए इसका क्या प्रमाण? नकल विरोधी कानून आने के बाद भी हालात ज्यों की त्यों है. नकल माफिया ने नकल विरोधी कानून को भी ठेंगा दिखा दिया है.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें