अवैध शराब का बेचान करने पर 4 अभियोग पंजीकृत - JALORE NEWS
![]() |
4-cases-registered-for-selling-illicit-liquor |
अवैध शराब का बेचान करने पर 4 अभियोग पंजीकृत - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जुन 2022 ) जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे नियमित अभियान के दौरान जरिये मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के निर्देशन में अवैध शराब के बेचान करने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में अभियुक्त प्रहलादराम पुत्र छोगाराम के विरूद्ध आबकारी वृत्त सांचौर में व अभियुक्त प्रकाश पुत्र भुराराम के विरुद्ध आबकारी थाना सांचौर में तथा राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 में अभियुक्त भाखराराम पुत्र बिजलाराम व गोदाराम पुत्र बिजलाराम के विरूद्ध आबकारी थाना भीनमाल में अभियोग पंजीकृत कर कुल चार अभियोग पंजीकृत किये गए।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी थाना भीनमाल नें 9 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद कर 200 लीटर वॉश (कच्ची शराब) नष्ट की गई। आबकारी वृत्त सांचौर व आबकारी थाना सांचौर में 134 पव्वे सादा देशी मदिरा व 4 बोतल बीयर बरामद किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा द्वारा आबकारी वृत्त जालोर व भीनमाल क्षेत्र देशी मदिरा कम्पोंजिट दुकानों पर आकस्मिक चैंकिग की गई एवं अनुज्ञाधारियों को मदिरा दुकानों के खुलने व बंद होने के समय की पूर्ण रूप से पालना करने तथा मदिरा व बीयर का निर्धारित एम.आर.पी. ही विक्रय सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी गई।
उक्त कार्यवाही में सांचौर आबकारी निरीक्षक व प्रहराधिकारी भगवानसिंह, भीनमाल थाना के प्रहराधिकारी जगदीशराम बिश्नोई मय आबकारी जाब्ता भीनमाल व सांचौर शामिल रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें