Jalore News
संपर्क पोर्टल पर दर्ज 60 दिन से पुराने प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें-जैन - JALORE NEWS
![]() |
weekly-review-meeting |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - weekly review meeting
जालोर ( 13 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर 60 दिवस की अवधि से पुराने प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि परिवाद दर्ज होने के साथ ही संबंधित विभाग निवारण करने की दिशा में कार्य करते हुए नियत समय में परिवादी को राहत प्रदान करें साथ ही परिवादी को कार्यवाही के संबंध में जानकारी साझा कर संतुष्ट किये जाने का प्रयास करें।
उन्होंने 60 दिन से अधिक पुराने लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर स्वास्थ्य, विद्युत, पीएचईडी, खनन, वन, सहकारिता, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, पंचायतीराज, बैंक, कॉलेज शिक्षा, उ़द्यानिक व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित सभी विभागों को पोर्टल पर दर्ज विभिन्न परिवादों का निस्तारण कर आगामी बैठक से पूर्व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री हैल्पलाईन, राइट-टू-सीएम पोर्टल, राज्यपाल कार्यालय इत्यादि से प्राप्त जिले से संबंधित परिवादों को देख विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें