सांप्रदायिक सौहार्द के साथ कानून व शांति व्यवस्था के प्रबंध हो सुनिश्चित - JALORE NEWS
District-level-peace-committee-meeting-held |
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित - District level peace committee meeting held
जालोर ( 13 जुन 2022 ) जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने जिले में सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक में समिति के सदस्यों से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई
जिसमें उन्होंने कहा कि जालोर शांति व सद्भावना का शहर है और अब तक बनी हुई यह मिसाल इसी तरह कायम रहनी चाहिए। उन्होंने समिति में इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि यहां किसी भी जाति-धर्म या संप्रदाय के त्यौहार व धार्मिक परम्पराओं के उत्सव में सभी एक-दूसरे को पूरा सहयोग देते हैं। उन्होंने कहा कि अमन चैन, सुख शांति, प्रेम एवं भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा, इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने कहा कि त्यौहारों के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्य तथा समाज के प्रबुद्धजन त्यौहारों में आपसी सहभागिता निभाते हुए आपसी समरसता का सदेंश दें तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने जिले में आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाये रखने का आश्वासन देते हुए जिले में नशे व सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाने सहित अन्य मुद्दो पर अपने सुझाव दिये ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, समिति के सदस्य महेन्द्र मुणोत, सूरजराम विश्नोई, ममता जैन, वीरमाराम दहिया व नारायण सिंह रठौड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें