Jalore News
आजोदर सरपंच ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जन्मदिन - JALORE NEWS
![]() |
Ajodar-Sarpanch-celebrated-his-birthday-in-a-simple-way |
आजोदर सरपंच ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जन्मदिन - JALORE NEWS
जालोर ( 19 जून 2022 ) उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा के निकटवर्ती आजोदर ग्राम पंचायत के सरपंच विकास कुमार सोलंकी ने अपना 32 वां जन्मदिन शनिवार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाते हुए रानीवाड़ा में नव निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की!
इस अवसर पर समाज विशेष के लोगों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मिडिया रिपोर्टर टिकमपाल को विस्तृत जानकारी साझा करते हुए
सरपंच सोलंकी ने बताया की में छोटा सा सहयोग पिताजी व बड़े भाई के सामर्थ्य सहयोग से करता हूं ,क्योंकि वर्तमान युग शिक्षा का युग है इसलिए शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करना अति आवश्यक है,और शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है ! इस अवसर पर उन्होंने बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया!!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें