भाजपा सरकार के विरोध में "पुतला- दहन" कर विरोध प्रदर्शन किया जाएंगे 20 और 21 जून को - JALORE NEWS
Protests-will-be-held-on-20-and-21-June-by-doing-effigy-burning |
भाजपा सरकार के विरोध में "पुतला- दहन" कर विरोध प्रदर्शन किया जाएंगे 20 और 21 जून को - JALORE NEWS
जालोर ( 19 जून 2022 ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 20 एवम 21 जून को जिले की समस्त ब्लॉक कॉग्रेस कमेटियों द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में "पुतला- दहन" कर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्बंधित ब्लॉक मुख्यालयों परआयोजित किये जायेंगे।
जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी को बिना सबूत,बिना तथ्यों के निराधार और मनगढ़त आरोपो में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनैतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर तलब किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को बिना अनुमति किले के रूप में बदल दिया है।पुलिस नेताओ,पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बेरहमी से मार पीठ कर रही है और बिना कोई कारण बताए उन्हें अलग अलग दूर दराज के पुलिस स्टेशनों में ले जाकर बंद कर रही हैं।
सत्य की इस लड़ाई के लिये सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और एकजुटता को कुचलने के लिये केंद्र सरकार कुरतापूर्वक बल प्रयोग कर रही है। केंद्र की भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक एवम तानाशाही रवैये के विरोध में आगामी 20 जून और 21 जून को जिले की समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा पुतला दहन एवम विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें