हॉस्टल में मूक बधिर को पीटने वाला गिरफ्तार: 12 जून की रात बदमाशों ने मचाया था उपद्रव - JALORE NEWS
![]() |
Arrested-for-beating-deaf-and-dumb-in-hostel |
हॉस्टल में मूक बधिर को पीटने वाला गिरफ्तार: 12 जून की रात बदमाशों ने मचाया था उपद्रव - JALORE NEWS
जालोर ( 19 जुन 2022 ) हॉस्टल में रहने वाले 5 मूक बधिर छात्रों से मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गांव बासडा धनजी पोस्ट मोदरान थाना रामसीन जिला जालौर से 30 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र भगवाना राम जाति विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने 12-13 जून की देर रात को हॉस्टल में घुस कर सो रहे पांच मूक बधिर छात्रों पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी के चार अन्य साथी भी उसके साथ मौजूद थे। लेकिन पुलिस अभी तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी अरविंद कुमार विश्नोई बदमाश युवक है जिसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर थार जीप से पहले सड़क पर स्टंट किए। फिर हॉस्टल के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी के टक्कर मार दी। आरोपी अरविंद कुमार ने हॉस्टल में जाकर मूकबधिर छात्रों पर हमला कर दिया।
इस दौरान सो रहे छात्र घायल हो गए। पुलिस अरविद कुमार के फरार साथियों की तलाश कर रही है। वहीं घटना के बाद अरविंद ने कहां-कहां पर फरारी काटी इस को लेकर भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें