जालोर के लोकेश ने मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अगले दौरे में पहुँचा - JALORE NEWS
Jalore-s-Lokesh-reached-the-next-tour-in-the-Muay-Thai-National-Competition |
जालोर के लोकेश ने मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अगले दौरे में पहुँचा - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जून 2022 ) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के लोकेश राणा ने मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी को नॉकआउट मारकर अगले दौरे में प्रवेश किया ।भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के भागीरथ गर्ग ने बताया कि दूरभाष से मिली जानकारी के अनुसार जालोर के खिलाडीयो ने मुई थाई रास्ट्रीय प्रतियोगिता इंदौर के देवास में 16 से 22 जून तक आयोजन हो रहा है जिसमे जालोर के भगतसिंह एकेडमी के लोकेश राणा ने अपने प्रतिद्वंद्वी करेला के मुक्केबाज को नॉकआउट मारकर अगले दौर में प्रवेश किया । लोकेश के रास्ट्रीय प्रतियोगिता में अगले दौरे में प्रवेश करने पर ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,सयुक्त सचिव अर्जूनसिंह सिंधल, ओमप्रकाश आर्य,शैलेश लोधी,हितेश सोलंकी,शंकर सुथार,रघुवीर सिंह,अरमान खान,सपना,गौरव पुरुषोत्तम परिहार सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें