पौधा-रस्म की जागृति प्रत्येक परिवार के लिए अनिवार्य सेवक धनजी माली - JALORE NEWS
![]() |
Awakening-of-plantation-rituals-a-mandatory-servant-for-every-family-Dhanji-Mali |
पौधा-रस्म की जागृति प्रत्येक परिवार के लिए अनिवार्य सेवक धनजी माली - JALORE NEWS
सिरोही ( 10 जुन 2022 ) उपखंड सुमेरपुर में डुंगलाई मामाजी परिसर कोलीवाडा रोड पौधा-रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा गया ।
कार्यक्रम में डुगलाई मामाजी भक्त धनजी माली व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से समाज सेवी जितेंद्र अग्रवाल के जन्मदिवस उपलक्ष में पौधा रस्म कार्यक्रम में 10 फीट की पीपल, गुलर , बरगद रोपित कर 50 फीट टी गार्ड का रोल भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया,
डुंगलाई मामाजी सेवक धनजी माली,पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ,पार्षद नरेश कुमावत,सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल,युवा समाज सेवी भीखाराम भाटी ने जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह में पौधा रस्म की अपील की, कहा कि ग्लोबल वार्मिंग ने धरती का तापमान बढ रहा है रोकने का एक मात्र उपाय है पौधा रोपण व उसका संरक्षण अनिवार्य है आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करे, गाँव गाँव में पर्यावरण जागरूकता की अलख जगावे ,
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में महिला समाज सेविका सीता देवी, सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल, युवा समाज सेवी भीखाराम भाटी, पार्षद नरेश कुमावत, सुरेश कुमार माली, मोतीलाल वैष्णव, अमृत लाल देवडा, सुरेश प्रजापत, मांगीलाल मीणा, राकेश चांदोरा, विक्की भाटी, देवाराम गरासिया, रविन्द सिंह, मंदुप मीणा, मांगी लाल मीणा जितेंद्र अग्रवाल सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें