हार जीत सिक्के के दो पहलू है या तो जीत मिलती है या सिख मिलती है हार नही मिलती है - जीतूभाई प्रजापति - JALORE NEWS
![]() |
Victory-and-victory-are-two-sides-of-the-coin-either-victory-is-achieved-or-Sikh-is-received-there-is-no-defeat. |
हार जीत सिक्के के दो पहलू है या तो जीत मिलती है या सिख मिलती है हार नही मिलती है - जीतूभाई प्रजापति - JALORE NEWS
सिरोही ( 10 जुन 2022 ) ग्राम पंचायत तवरी के निकटवर्ती गाव चडुआल में महाराणा प्रताप स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें समापन समारोह के मुख्य अतिथि में जीतूभाई प्रजापति समाजसेवी बरलूट ने खिलाड़ीयों से कहा की हार जीत सिक्के के दो पहलू है या तो जीत मिलती है या सिख मिलती है हार नही मिलती है। में भी बरलूट टीम से 10 साल पहले क्रिकेट खेलता था विकेटकीप्रिंग मुझे पसंद है
क्रिकेट से काफी मेरा आसपास गावो के युवाओ से मित्रता बढ़ी । सभी से अनुरोध है की जीवन को क्रिकेट की तरह ले फ्रेंट फुट के साथ बेकफुट का भी ध्यान रखे। वही विशेष अतिथि दिनेश भाई प्रजापति ने विजेता टीम
पुरुस्कार राशि सुपुर्द करके उनको बधाई दी। वही आयोजन की अध्यक्षता नटवरसिंह टीम पायलट प्रभारी सिरोही ने सभी युवाओ से अपील कर कहा की वर्तमान में युवाओ का रुख सोशल मीडिया पर अधिक होने से मैदान में कम नजर आते है जिससे उनके खेल में गिरावट आई है केरियर से भी भटक रहे है। शिक्षा से भी पिछड़ने का कारण है अतः उनसे इस विषय को गम्भीरता से लेने का निवेदन किया गया। वही नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र से महेंद्र पंवार ने सभी युवाओ से नशा मुक्ति की अपील कर शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति के तत्वाधान में आयोजित हुई कर्मचारी सुरेश विश्नोई ने बताया की सिरोही के ग्रामीण क्षेत्र की टीम ने आवेदन किया।
जिसमे साईकृपा की टीम फाइनल में कालंद्री गवरीनारायण से मध्य मुकाबला हुआ। रोमांचक मैच में 2 विकेट से व 2 ओवर शेष रहते ही गवरिनारायन टीम कालन्द्री विजेता रही। मेन ऑफ द मैच भरत माली रहा।
इस अवसर पर जयदीप पुरोहित, आकाश पुरोहित,भावेश जोशी,प्रमोद जोशी,संजय सिंह,चन्द्रेश टेलर , शिशुपाल सिह,उज्ज्वल सेन,प्रभाराम घांची, आदि मौजूद थों ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें