निक्षय सम्बल योजना के तहत भामाशाह ने टीबी रोगी को उपलब्ध करवाया पोषण किट - JALORE NEWS
![]() |
Bhamashah-provided-nutrition-kit-to-TB-patient-under-Nikshay-Sambal-Yojana |
निक्षय सम्बल योजना के तहत भामाशाह ने टीबी रोगी को उपलब्ध करवाया पोषण किट - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जून 2022 ) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय सम्बल योजना के तहत जिला क्षय निवारण केन्द्र जालोर में भामाशाह प्रदीप थानवी ने पोषण किट उपलब्ध करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री निशांत जैन के निर्देशानुसार निक्षय सम्बल योजना का जिले में आगाज किया गया। योजना के तहत भामाशाह प्रदीप थानवी ने टीबी रोगी को पोषण किट उपलब्ध करवाया कर सहयोग किया गया। वहीं भामाशाह थानवी ने 5 टीबी रोगी को पोषण किट देकर सहायता करने में अपनी सहमति जताई है।
निक्षय सम्बल योजना के तहत भामशाह द्वारा किये गये सहयोग हेतु चिकित्सा विभाग ने आभार व्यक्त किया।
निक्षय सम्बल योजना
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि स्वास्थ्य मत्रंालय भारत सरकार द्वारा 2025 की राष्ट्रीय रणनीति के तहत राजस्थान निक्षय सम्बल योजना का शुभारंभ 16 मई 2022 से किया गया है।
योजना के तहत टीबी रोगीयों को सामुदायिक सहायता उपलब्ध करवाने एवं पोष्टिक आहार, रोजगार, शैक्षणिक सहायता के लिये भामाशाहों, सामाजिक निर्धारकों, स्वयं सेवा संस्थानों एवं जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की जाती है कि यथासंभव जिले में उपचारित टीबी रोगीयों को सहायता उपलब्ध करवाते हुएं निक्षय सम्बल योजना से लाभांवित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें