बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए खेल अतिआवश्यक मीणा - JALORE NEWS
![]() |
Case-registered-for-selling-illicit-liquor |
बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए खेल अतिआवश्यक मीणा - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जुन 2022 ) राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडीयो के सम्मान समारोह एवम ओलंपिकडे के अवसर पर खिलाडीयो को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी आर मीणा ने कहा कि खेल एक शरीरिरिक क्रिया है खेल से बालको का सर्वांगीण विकास होता है खेल से खिलाडीयो में प्रेरणा साहस अनुसाशन ओर एकाग्रता के विकास में सहायक है खेल से खिलाडीयो में अच्छी भावना पैदा होती हैं उन्होंने कहा। कि ओलंपिक के साथ शिक्षा विभाग खेलोको बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तरीय एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाता है।उन्होंने।
कहा कि बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल जरूरी हैं।कार्यक्रम के आरंभ में ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला ने ओलंपिकडे के अवसर पर कहा कि ओलंपिक खेलों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मानव जाति को खेलो की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना एवम विश्व शांति में योगदान देना।
वर्तमान समय मे विश्व की कुल 205 राष्ट्रीय ओलंपिक समिति या इनकी सदस्य है।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2022 का थीम पूरे विश्व मे शांति रखा गया है उन्होने ओलंपिक के कार्यो को बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपरिषद उप सभापति अम्बालाल व्यास ने कहा कि खेल में निरन्तरता होनी अति आवश्यक है खिलाडी की नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए जिससे ही वह अपने मुकाम को हासिल कर सकता है विशिष्ट अतिथि मदनसिंह राठौड़ ने ओलम्पिक डे की सभी खिलाडीयो को सुभकामनाये देते हुए
कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है खेल से शरीर का विकास होता है एवम शरीर मानसिक एवम शरीरिरिक तौर से मजबूत रहता है,विशिष्ट अतिथि प्रचार्य शांतिलाल दवे ने खिलाडीयो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अंग है एवम व्यक्तित्व विकास के लिए खेल की आवश्यकता रहती है ।विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के s i सुनील तेजी ,लोकपाल बृजेश बाजक व छात्र नेता कालूसिंह टेकरा ने भी खिलाडीयो को संबोधित कर उत्साह वर्धनकि किया।
एकेडमी के भागीरथ गर्ग व शैलेश लोधी ने बताया कि इस अवसर पर विजेता खिलाडीयो को अतिथियो द्वारा मैडल एवम माला पहनाकर सम्मान किया। खिलाडीयो द्वारा सो बाउट का आयोजन किया गया जिसमें सपना बनाम डिम्पल व चिराग बागरेचा बनाम अतुल गर्ग के बीच मुकाबला किया गया । कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों का आभार मुनिराज सिंह ने किया ।
भगतसिंह एकेडमी के अर्जूनसिंह सिंधल व ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि 16 से 22 जून के मध्य मध्यप्रदेश के देवास में सम्पन हुई राष्ट्रीय मुई थाई प्रतियोगिता में जालौर के भगतसिंह एकेडमी के खिलाडीयो ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 मैडल जीते ,जिसमे 71 किलो वेटकेटगरी में हितेश सोलंकी ने गोल्ड मेडल जीता वही 28 किलो वेटकेटगरी में भेरूपाल ने गोल्ड मैडल जीतकर जालोर एवं राजस्थान का नाम रोशन किया वही 60 किलो वेटकेटगरी में लोकेश राणा ने कांस्य पदक जीता, महिला वर्ग में 45 किलो वेटकेटगरी में विशाखा भटनागर ने सिल्वर मेडल जीता व नीरज गर्ग ने 61 किलो वेटकेटगरी में कांस्य पदक जीता ।
एकेडमी के भागीरथ गर्ग व शैलेश लोधी ने बताया कि इस रास्ट्रीय प्रतियोगिता में 26 राज्यो के 950 खिलाडीयो ने भाग लिया एवम राजस्थान ने 14 गोल्ड मेडल,8 सिल्वर मेडल व 15 कांस्य पदक के साथ 37 मैडल जीतकर भारत मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाडीयो के जालोर आने पर भगतसिंह एकेडमी एवम जिला मुई थाई एसोसिएशन के सयुक्त तत्ववावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवम जालोर शहर में विजय जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया ।
मुई थाई एसोसिएशन के सचिव रघुवीर सिंह व अध्यक्ष अरमान खान ने बताया कि विजय जुलूस जालोर के भगतसिंह स्टेडियम से रवाना होते हुए सूरजपोल,गांधी चौक माणक चोक,वीरमदेव चोक ,घसियो की पिलानी होते हुए तिलक द्वार हॉस्पिटल चौराहे होते हुए समापन भगतसिंह स्टेडियम में किया गया।
इस अवसर पर कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाडी मिश्रीमल सुथार ,मनोहर राणा,ओमप्रकाश गर्ग ,जयकरण भटनागर, प्रकाश भटनागर, पुरुषोत्तम परिहार,शंकर, सुथार,जितेंद्र गर्ग , बागरेचा,विकाश जावा,अविनाश परमार,कैलाश कुमार,गौरव गर्ग सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें