कलक्टर व एसपी ने हेलमेट वितरण कर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक - JALORE NEWS
![]() |
Collector-and-SP-made-aware-of-road-safety-by-distributing-helmets |
कलक्टर व एसपी ने हेलमेट वितरण कर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुन 2022 ) जिला प्रशासन एवं व्यापार मण्डल जालोर द्वारा शुक्रवार को अस्पताल चौराहे पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट का वितरण कर हेलमेट का नियमित उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।
जिला कलक्टर निशांत जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने अस्पताल चौराहे पर बिना हेलमेल लगाये चल रहे वाहन चालकों को रोककर समझाईश करते हुए हेलमेट पहनाये। उन्होंने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ हेलमेट का नियमित उपयोग करने की बात कही। उन्होंने चौराहे से गुजर रहे वाहनों पर लाल एवं सफेद रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी जालोर नाथूसिंह, जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल ओमप्रकाश चौधरी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शंकरसिंह बगेड़िया, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार खण्डेलवाल, यातायात प्रभारी लीला चौधरी सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें