जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
District-level-road-safety-committee-meeting-concluded |
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिले में एनएच-325, एनएच-68 एवं एनएच-168 पर सर्वे कर चिन्हित किये गये ब्लॅक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर चर्चा कर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने चरली, नरसाणा, रणोदर, सेवाड़ा चौकी समेत चिन्हित किये गये स्थलों पर स्पीड ब्रेकर निर्माण करवाने, साइन बोर्ड लगवाने, जेब्रा क्रॉसिंग इत्यादि उपाय करने के लिए एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही जिले में परिवहन, पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्टेट हाइवे पर भी इसी तरह का सर्वे करने की बात कही।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी जालोर नाथूसिंह, जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल ओमप्रकाश चौधरी, यातायात प्रभारी लीला चौधरी सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपसिथत रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें