अजमेर में भाजपा सभापति का निलंबन षड्यंत्र पूर्वक:-भूतड़ा - - JALORE NEWS
Conspiracy-to-suspend-the-BJP-President-Bhootra |
कार्यवाहक सभापति के मनोयन में देरी से दलालों की पौ बारह:-भूतड़ा - Conspiracy to suspend the BJP President:- Bhootra
ब्यावर ( 27 जून 2022 ) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए बोर्ड के अध्यक्ष को षडयंत्र पूर्वक निलम्बित कर गहलोत सरकार आजतक किसी को भी कार्यवाहक सभापति नही बना पाई। इसी कारण दलालों की पौ-बारह होने की खबरें आमजन में चर्चा का विषय है।
भूतड़ा ने कहा कि भाजपा सभापति का निलंबन षड्यंत्र के तहत कर अब कार्यवाहक सभापति के मनोयन पर देरी करने से आमजन में कई प्रकार की चर्चाएँ गरम है। इन चर्चाओं से भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
भूतड़ा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सभापति मनोनयन में भी प्रभावी लोग बोली लगवा रहे है जो ज्यादा बोली लगायेगा वो ही ताज पहन पायेगा।
भूतड़ा ने कहा कि नगरपरिषद में सभापति का मनोनयन नही कर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की राज्य की गहलोत सरकार खिल्ली उड़ा रही है जो आज से पहले ऐसी स्थिति कभी भी नही रही। जब इस तरीके से जनता की चुनी नगर परिषद के सभापति का पद रिक्त रहा हो। जो कांग्रेस लोकतंत्र की दुहाई देती फिरती है वो ही आज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें