नशा मुक्त होकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण करे:सन्त भजनाराम - JALORE NEWS
![]() |
![]() |
Young-generation-should-build-the-nation-by-becoming-drug-free-Sant-Bhajanaram |
नशा मुक्त होकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण करे:सन्त भजनाराम - JALORE NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 27 जुन 2022 ) विश्व नशा निरोधक दिवस पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया की अस्पताल, विद्यालय,धार्मिक स्थान के आसपास मादक प्रदार्थ,नशे की साम्रगी पर रोक लगी हुई है वही सरकार द्वारा तरह तरह की नशा मुक्ति अभियान का आगाज किया जाता है लेकिन फिर भी धड़ल्ले से गुटखा,बीड़ी,सिगरेट बिक रहे है उस पर लिखा है स्वाथ्य के लिए हानीकारक फिर भी लोग सेवन करके मौत को दावत दे रहे है अतः सभी नशे से छुटकारा पाए। वही अखिल भारतीय सन्त समिति अध्यक्ष भजनारामजी ने सतयुग,द्वारकायुग,
कलयुग में इंसानों की घटती उम्र नशे का कारण मुख्य रहा है नशे में अनेक रियासतों तबाह हो गई सन्त समाज का उद्देश्य मानव कल्याण और सही मार्ग पर लाने के प्रेरित करना है।वही कार्यकारी अध्यक्ष कोंग्रेस सिरोही हरीश परिहार ने युवाओ से अपील कर कहा की सामाजिक आयोजन,धार्मिक सम्मेलन में नशा परोसा जाता है उसका खुलकर विरोध करे क्यो की रस्म रिवाजो के जंजाल में नशे अनेक परिवार उजड़ गए है। हमे नशे से जितनी दूरी बनाए रखी उतना ही हमे ईश्वर की कृपा बनी रहेगी।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिरोही किशोरसिंह ने लाभार्थीयो को माला पहनाकर नए जीवन की कामना करते हुए ग्रामीणों को विभागीय द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
वही पूर्व आईटीसेल कार्यकारणी सदस्य नटवरसिंह ने युवाओ से कहा की वर्तमान में शिक्षा के साथ सँस्कार जरूरी है क्यो की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर नशे का प्रचार हो रहा है जिसके चपेट में आने से वह अपना करियर,लक्ष्य से भटक रहा है। वही मंच संचालन परियोजना समन्वयक महेंद्र पंवार ने भारत माता की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्जित पूजा करके नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री की नि:शुल्क ईलाज,उपचार,अस्थाई आवासीय,भोजन अन्य सुविधाएं की जानकारी दी गई।
इस मौके प्रभाराम घांची स्वाथ्य कर्मचारी,नेनु खान, विक्रम कुमार UDC, मदन सेन ब्लॉक सन्गठन मंत्री,नवीन पुनिया, बेबी कुंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, लीला कंवर,शांति कंवर,सुरेश,
भगतसिंह,सुरेंद्रसिह मेफावत, डूंगाराम देवासी,जगमाल देवासी,शेखर जोशी,सीताराम,नितेश प्रजापत, शरीफ खान,शांतिलाल मेघवाल, हसमुख कुंडला, मनीष सिह, यशपालसिंह,बहादुर,उत्तम, लाभार्थी भावाराम, मोडाराम,जबराराम,नरेंद्र कुमार, राजेश,कैलास, हरिराम की मौजूदगी में सफल आयोजन हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें