मोदरान मे लम्पी स्कीन से मर रहे है गौ वंश ,स्थानीय प्रशासन बेखर - JALORE NEWS
![]() |
Cow-descendants-are-dying-from-lumpy-skin-in-Modran-local-administration-is-unaware |
मोदरान मे लम्पी स्कीन से मर रहे है गौ वंश ,स्थानीय प्रशासन बेखर - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 22 जुन 2022 ) मोदरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर व मोदरान गांव मे पिछले कई दिनो से गायों व नंदी को लम्पी स्कीन नामक बिमारी फैल रही है जिसमे रेलवे स्टेशन पर अभी तक तीन गौ वत्स की व गांव मे दो गौ वत्स की मौत की सुचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई , लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत मोदरान को इस बिमारी से ग्रसित पशु , गाय व नंदी आदी को एक अलग बाडे मे रखकर उनके चारे पानी की व्यवस्था के लिए पाबंद किया था लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं होने से यह संक्रमण बीमारी अन्य पशुओं मे सम्पर्क आने से फैल रही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को बीमार गौ वत्स को अलग रखवाने के लिए मांग किया ताकी गाव के अन्य पालतु पशु गाय व गौ शाला की गायों मे ऐसी बीमारी नही फैले।
मोदरान रेलवे स्टेशन व मोदरान गांव मे पशुओं मे एक स्कीन बीमारी फैल रही है जिससे गाय व नंदी (बैल) की बीमारी से ग्रसीत दो तीन दिनो मे मौते हो रही है । जिसको लेकर स्थानीय पशु चिकित्सक 24 घन्टे अपनी और से प्राथमिक सेवा दे रहे है। लेकिन प्रशासन की और से कोई व्यवस्था हो जाए तो अन्य पशुओं मे इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकता है।
इनका कहना है
हमने ग्राम पंचायत प्रशासन मोदरान के सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी को बीमार पशुओं के लिए एक जगह बाडे मे रखकर चारे पानी की व्यवस्था के लिए लिखीत व बात करके भी बोल दिया है । ताकी इनका समय पर ईलाज हो सके ।
डॉक्टर दीपक कुमार जांगिड़
पशु चिकित्सालय मोदरान
बीमार गौ वत्स के लिए आज शाम तक व्यवस्था करने के लिए ग्राम पंचायत से कर्मचारी व मजदूर भेजकर सभी आवारा बीमार गौ वत्स नंदी व गायों को बाडे मे ऱखकर चारे पानी की व्यवस्था की जा रही है
छैलसिंह राठौड़
सरपंच प्रतिनिधि ,मोदरान
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें