राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जालोर के खिलाडीयो ने 2 गोल्ड सहित 5 पदक जीते - JALORE NEWS
Jalore-players-won-5-medals-including-2-gold-in-the-national-competition |
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जालोर के खिलाडीयो ने 2 गोल्ड सहित 5 पदक जीते - JALORE NEWS
जालोर ( 22 जुन 2022 ) मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के मुई थाई फाइटरों ने 2 गोल्ड सहित 5 पदक जीते ।
मुई थाई एसोसिएशन के सचिव रघुवीर सिंह एवम अध्यक्ष अरमान खान ने बताया कि मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश के देवास में 16 जून से 21 जून तक हो रहा है जिसमे जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के मुक्केबाजों ने टीम कैप्टन शैलेश लोधी के नेतृत्व में 8 खिलाडीयो ने राजस्थान टीम से प्रतिनिधित्व किया जिसमें 2 गोल्ड सहित 5 मैडल जीतकर जिले एवम राज्य का नाम रोशन किया ।
भगतसिंह एकेडमी के भगीरथ गर्ग एवम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि भगतसिंह एकेडमी के हितेश सोलंकी ने 71 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता वही 28 किलो वेटकेटगरी में भेरूपाल ने गोल्ड मेडक जीता व विशाखा भटनागर ने 45 किलो वेट कैटगरी में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर सिल्वर मेडल जीता वही लोकेश राणा व नीरज गर्ग ने कांस्य पदक जीतकर जालोर एवम राजस्थान का नाम रोशन किया । इस प्रतियोगिता में शैलेश लोधी,जयपाल,एवम ऐश्वर्या भटनागर का भी प्रदर्शन अच्छा रहा ।
भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के मुक्केबाजों द्वारा मैडल जितने पर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,सयुक्त सचिव अर्जूनसिंह सिंधल, मिश्रीमल सुथार,मुनिराज सिंह,ओमप्रकाश गर्ग, नरपत आर्य,प्रवीण रामावत,अनिल जाट,शंकर सिंह,जीतेन्द्र सिंह सांखला ,देवेंद्र शर्मा,सपना ,गौरव गर्ग ,शंकर सुथार, पुरुषोत्तम परिहार,राहुल परमार,अविनाश परमार सहित खेलप्रेमीयो ने खुशी जाहिर की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें