योग के माध्यम से विश्व ने माना भारत का लोहा- संत कृपाराम - JALORE NEWS
![]() |
The-world-recognized-India-s-iron-through-yoga-Sant-Kriparam |
योग के माध्यम से विश्व ने माना भारत का लोहा- संत कृपाराम - JALORE NEWS
जालौर ( 22जून 2022 ) वियो का गोलियां में नौ दिवसीय से चल रही श्री राम कथा के अंतिम दिवस में 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर कृपाराम महाराज ने दूर दूर से कथा सुनने आए हुए हजारों भक्तों को एक साथ सामूहिक योग करवा के 21 जून योग दिवस पर योगा करने का संकल्प दिलाया | संत कृपाराम महाराज योग के संदेश को लेकर देश भर में 400 से अधिक योग के शिवर कथा में लगाकर जन समुदाय को स्वस्थ लाभ दिया |
संत श्री कृपाराम जी ने बताया की योग शारीरिक और मानसिक ऊर्जा, रोग प्रतिरोधक क्षमता और जीवन में शांति को बढ़ाता है। इसके अलावा, योग एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ हैं अनुशासन और मिलन। यह सर्वोच्च चेतना के साथ शरीर, आत्मा और मन का संयोजन है । यह शरीर और मन को नियंत्रित करता है, विश्व को योग की प्रेरणा भारत ने दी हमे हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दी गई परंपराओं पर गर्व होना चाहिए
श्री आईदानराम जी की प्रेरणा से वियो का गोलियां में गुरुवर श्री राजाराम जी महाराज के सानिध्य में व श्रद्धेय संत श्री कृपाराम जी महाराज के मुखारविंद से आयोजित श्री राम श्री में श्री हनुमान जी द्वारा सीता जी के पता लगाने की कथा का वर्णन किया, अधर्म के नाश करने व धर्म की रक्षा के लिए का रावण वध किया | व रावण वध कर के श्री राम वानर सेना सहित श्री हनुमान जी के साथ 14 साल बाद पुनः अयोध्या पधारे वहा अयोध्या पति श्री राम का राज्य अभिषेक हुआ | इसी के साथ संत श्री ने युवाओं को को सफलता के सूत्र बताए और माताओं को परिवार को साथ लेकर चलने की शिक्षा दी व वाणी पर नियंत्रण की कहा |
संत श्री कृपाराम जी महाराज के मुखरविंद से वियो का गोलियां में नौ दिवस से चल रही श्री राम कथा व पंडितों द्वारा विष्णु महा यज्ञ सानंद संपन्न हुआ
गौ भक्तो ने गौमाता की सेवा में बड़ चढ़कर लाभ लिया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें