जिला स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता 10 जून को - JALORE NEWS
District-level-Muay-Thai-competition-on-June-10 |
जिला स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता 10 जून को - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जून 2022 ) जिला स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता आगामी 10 जून को स्थानीय भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित होगी ।
मुई थाई एसोसिएशन के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि जालोर डिस्ट्रिक्ट मुई थाई एसोसिएशन एवम भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के सयुक्त तत्ववावधान में एक दिवसीय मुई थाई प्रतियोगिता काआयोजन 10 जून को शाम 6 बजे आयोजित होगी जिसके मुख्यातिथि ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला होंगे एवं अध्यक्षता मुई थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरमान खान के आतिथ्य में आयोजित होगी ।
संघ के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि इस जिला स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी जयपुर में आगामी 13 से 15 जून को आयोजन होने वाली मुई थाई प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संघ के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि मुई थाई एसोसिएशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी ,जिसमे जिले के खिलाडी भाग लेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें