मृतक आश्रित कर्मचारियों की विशेष टंकण परीक्षा 22 जून को, आवेदन 20 जून तक - JALORE NEWS
![]() |
Special-typing-test-of-deceased-dependent-employees-on-June-22-application-till-June-20 |
मृतक आश्रित कर्मचारियों की विशेष टंकण परीक्षा 22 जून को, आवेदन 20 जून तक - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुन 2022 ) जालोर जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जो 31 दिसम्बर, 2018 से पूर्व नियुक्त हुए है उनकी विशेष टंकण परीक्षा 22 जून, 2022 को आयोजित की जायेगी जिसके लिए 20 जून, 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 के अंतर्गत 31 दिसम्बर, 2018 से पूर्व नियुक्त ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है उनके निर्धारित समयावधि के पश्चात् (नियुक्ति तिथि से तीन वर्ष) टंकण परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने के लिए दो अतिरिक्त अवसर एवं टंकण गति में शिथिलन प्रदान करते हुए कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा अंग्रेजी भाषा में 20 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी में 16 शब्द प्रति मिनट मानकर परिणाम जारी किया जाना है। परिपत्र जारी होने पश्चात् वर्ष 2020 एवं 2021 में समय-समय पर कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के फलस्वरूप उत्पन्न परिस्थितियों में काफी संख्या में कार्मिकों को अतिरिक्त अवसरों का पूर्ण लाभ नहीं मिला।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसरण में 31 दिसम्बर, 2018 से पूर्व ऐसे मृतक राज्य कर्मचारी के आश्रित कार्मिक जो कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त होकर अब तक कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाये है उनको कार्मिक विभाग के स्तर से अतिरिक्त अवसर प्रदान किये गये है एवं इसके साथ ही पूर्व की भांति टंकण गति अंग्रेजी में 20 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी में 16 शब्द प्रति मिनट की छूट देते हुए विशेष टंकण परीक्षा (अंग्रेजी/हिन्दी) 22 जून, 2022 को आयोजित की जायेगी।
उन्हांने बताया कि जिला जालोर में कार्यरत विभिन्न विभागों के मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित जो अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जो अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जो 31 दिसम्बर, 2018 से पूर्व नियुक्त हुए है उनकी विशेष टंकण परीक्षा (अंग्रेजी/हिन्दी) 22 जून, 2022 को आयोजित की जायेगी ।
इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों व 500 रूपये की डी.डी. के साथ (‘‘जिला कलक्टर जालोर परीक्षा’’ के नाम से देय) 20 जून, 2022 को सायं 6 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय के संस्थापन अनुभाग में जमा करवाना होगा। उक्त समयावधि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। ऐसे समस्त अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए आवेदन पत्र संस्थापन अनुभाग, जिला कलक्टर कार्यालय जालोर से प्राप्त कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें