कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन - JALORE NEWS
![]() |
District-level-core-committee-constituted-to-reduce-the-rate-of-malnutrition-and-anemia |
कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुन 2022 ) जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के नवाचार कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय कोर कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मुख्य नोडल नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कमेटी के अंतर्गत प्रत्येक माह जनसभा आयोजित करके मिशन संबंधित जानकारी को आमजन तक पहुंचाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की साप्ताहिक मीटिंग आयोजित करने व कुपोषित बच्चों के पोषण की साप्ताहिक प्रगति की सूचना संकलित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को, स्कूलों में आई.एफ.एस. वितरण नियमित जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित करने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार स्कूलों में आ.एफ.ए. टेबलेट की उपलब्धता, हाई रिस्क प्रेगनेन्सी की पहचान एवं प्रतिमाह शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समिति की बैठक व गांव में वीएचएनएससी की बैठक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर को सहायक नोडल अधिकारी तथा नियमित मीडिया में मिशन संबंधित गतिविधि का प्रचार-प्रसार, फेसबुक एवं ट्विटर पर मिशन गतिविधियों का अपडेट करने के लिए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी व एनएचएम के जिला आशा समन्वयक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें