450 ग्राम अफीम दूध के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार:नाकाबंदी में तलाशी लेने पर मिली अफीम, बाइक भी जब्त - JALORE NEWS
![]() |
1-accused-arrested-with-450-grams-of-opium-milk |
450 ग्राम अफीम दूध के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार:नाकाबंदी में तलाशी लेने पर मिली अफीम, बाइक भी जब्त - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुन 2022 ) जालोर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। अभियान के तहत बागरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 450 ग्राम अफीम के दूध और 250 ग्राम अफीम के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 1 बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है और अवैध अफीम की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि एसपी के के निर्देशन में चलाए जा रहे अबियान के तहत सरहद नागणी में धारानाडी जाने वाली ग्रेवल रोड पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखा तो टीम ने इशारा कर रुकवाया। शक होने पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 450 ग्राम अफीम का दूध और 250 ग्राम अफीम बरामद हुई।
इस पर टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान लक्ष्मणराम पुत्र ठाकराराम निवासी नेहडा की ढाणी धोलेरिया नेहडा (पाली) के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है और अवैध अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें