पानी को लेकर महिलाओं की कलेक्टर को चेतावनी:बोलीं- सप्लाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन - JALORE NEWS
Warning-to-women-collector-about-water |
पानी को लेकर महिलाओं की कलेक्टर को चेतावनी:बोलीं- सप्लाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुन 2022 ) भीषण गर्मी में राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जालोर तहसील की सामतीपूरा ग्राम पंचायत के सरदारगढ़ में पिछले 2 महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और टैकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। पानी की समस्या से परेशान गांव की महिलाओं ने बुधवार को कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और पानी की सप्लाई कराने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जालोर में धरना-प्रदर्शन किया। पानी की मांग को लेकर गांव की महिलाएं जालोर पहुंची और कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने बताया कि करीब 2 महीने से उनके गांव में नर्मदा का पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में मजबूरन ग्रामीणों को 500 से 1000 रुपए देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। पानी की कमी के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से नल कनेक्शन करने के लिए हर घर से 2 हजार 250 रुपए लिए गए थे, लेकिन फिर भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
महिलाओं ने कहा कि अगर समय रहते पानी की सप्लाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में जालोर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें