जिला स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
District-level-muay-thai-competition-concluded |
जिला स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 11 जून 2022 ) जालोर डिस्ट्रिक्ट मुई थाई एसोसिएशन एवम भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के सयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मुई थाई प्रतियोगिता का आयोजन भगतसिंह स्टेडियम में ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के मुख्यातिथ्य एवम मुई थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरमान खान के अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि भामाशाह कमलेश बागरेचा आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
मुई थाई एसोसिएशन के सचिव रघुवीरसिंह ने बताया कि जिला स्तरीय मुई थाई एसोसिएशन का आयोजन किया गया जिसमें 56 खिलाडीयो ने भाग लिया । प्रतियोगीता में बालक वर्ग में 20 किलो भार वर्ग में ध्रुव विजेता छायांक उपविजेता 22 किलो वेटकेटगरी में अनिल विजेता व कार्तिक उपविजेता,25 किलो वेट केटेगरी में मनोहर विजेता कुश उपविजेता,30 किलो वेट केटेगरी में भेरूपाल विजेता अतुल उपविजेता,32 किलो वेटकेटगरी में यशपाल विजेता जयपाल उपविजेता ,35 किलो वेट केटेगरी में चिराग विजेता जितेश उपविजेता,
38 किलो वेट केटेगरी में शिवराज विजेता व शौरभ उपविजेता ,40 किलो वेट केटेगरी में पीयूष विजेता व उत्तम उपविजेता,42 किलो वेटकेटगरी में प्रकाश परमार विजेता व कृष्णपाल उपविजेता ,45 किलो वेटकेटेगरी में शैलेश विजेता व अक्षत उपवेजेता,48 किलो वेटकेटगरी में शौरभ विजेता व राहुल उपवेजेता वही 51 किलो वेटकेटगरी में इशांत विजेता व अनमोल उपवेजेता,58 किलो वेटकेटगरी में लोकेश विजेता व गौरव उपविजेता रहे । इसी तरह बालिका वर्ग में 25 किलो वेटकेटगरी में भव्यता विजेता व शुक्रति उपविजेता ,28 किलो वेटकेटगरी में प्रियंका विजेता व वेदिका उपविजेता,35 किलोवर्ग मे डिम्पल विजेता व ऐश्वर्या उप विजेता एवम40 किलो वेटकेटगरी में सपना विजेता व विशाखा उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के ज्यूरी ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला व राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग थे । प्रतियोगिता के निर्णायक शैलेश लोधी,ओमप्रकाश गर्ग, अर्जूनसिंह सिंधल,ओमप्रकाश आर्य,हितेश सोलंकी,अनिल जाट थे । मुई थाई एसोसिएशन के सचिव ने रघुवीर सिंह ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता ख़िलाडी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगी ता में भाग लेंगे ।
उन्होंने बताया कि मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी । इस अवसर पर शंकर सुथार,प्रदीप त्रिवेदी,श्रवण परिहार,गौरव गर्ग ,जीतेन्द्र गर्ग, राहुल परमार,अविनाश परमार सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें