सोलंकी और भाटी बने रावणा राजपूत समाज भाद्राजून के तहसील अध्यक्ष - JALORE NEWS
Solanki-and-Bhati-became-Tehsil-President-of-Ravana-Rajput-Samaj-Bhadrajoon |
सोलंकी और भाटी बने रावणा राजपूत समाज भाद्राजून के तहसील अध्यक्ष - JALORE NEWS
जालोर ( 11 जुन 2022 ) नवनिर्मित तहसील भाद्राजून रावणा राजपूत समाज के महासभा और युवा महासभा तहसील अध्यक्ष के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी करण सिंह भाटी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरजीत सिंह राजावत निंबला और दशरथ सिंह चौहान भाद्राजून के निर्देशन में संपन्न हुए l
आवेदन प्रक्रिया की समयावधि में महासभा और युवा महासभा के अंतर्गत एक एक आवेदन पत्र प्राप्त हुए , महासभा के अंतर्गत केशर सिंह सोलंकी और युवा महासभा के अंतर्गत भवानी सिंह भाटी के आवेदन प्राप्त हुए
निर्वाचन समिति ने आवेदन पत्रों की जांच कर सही पाए जाने के बाद दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध तहसील अध्यक्ष घोषित किया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने तहसील के समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी करण सिंह भाटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को पद व समाज सेवा की शपथ दिलाई । बैठक में युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह नारनावास, चुनाव प्रभारी बिशन सिंह सोलंकी, पूर्व तहसील अध्यक्ष आहोर हनुमान सिंह भाटी, पूर्व चौराई अध्यक्ष सोहन सिंह सोढा रामा, समाजसेवी राजेंद्र सिंह रामा, मनोहर सिंह राठौड़, भरत सिंह सिसोदिया, कल्याण सिंह राठौड़, गोविंद सिंह बाला,परबतसिंह गहलोत आहोर,परबतसिंह दयालपुरा, विजेंद्र सिंह बाला, दौलत सिंह वागुंदा, किशन सिंह कवराड़ा, जोगेंद्र सिंह राठौड़ आहोर, केशर सिंह वागुंदा,चिमनसिंह चेलड़ी, सुरेंद्रसिंह राठौड़, उम्मेदसिंह राठौड़, भेरुसिंह भावरी, दुर्गसिंह, उगमसिंह राठौड़, पिंटूसिंह, पृथ्वीसिंह झाला, रतनसिंह झाब , किशोर सिंह आहोर , दीप सिंह भाद्राजून , मांगूसिंह भाद्राजून , भंवरसिंह भाटी ,आदि समाज बंधु उपस्थित रहे । बैठक में सभा भवन निर्माण हेतु भामाशाह ने सहयोग राशि भी बोली । भोजन प्रसादी की व्यवस्था राजेंद्र सिंह सोढा रामा की तरफ से की गई ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें