रावणा राजपुत समाज वार्षिकोत्सव 13 को - JALORE NEWS
Ravana-Rajput-Samaj-Annual-Festival-on-13th |
रावणा राजपुत समाज वार्षिकोत्सव 13 को - JALORE NEWS
सुरेशकुमार दादालिया सियाणा
जालोर ( 11 जुन 2022 ) सियाणा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित रावणा राजपूत सभा भवन में वार्षिकोत्सव 13 जून को आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय चामुंडा सेना की तहसील उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि रावणा राजपूत समाज की बैठक का आयोजन कर सियाणा में रावणा राजपूत सभा भवन में आगामी 13 जून सोमवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज सुधाराए शिक्षा को बढ़ावा देने समेत कई बातों पर चर्चा की गई ।
समाज के अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने बताया कि वार्षिकउत्सव को लेकर अनूप स्वामी जी मंदिर पर सवेरे स्वामी की आरती कर पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण तथा शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं सियाणा निवासी मोहनसिंह पुत्र भरतसिंह चौहान की ओर से भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के समाज के पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस बैठक के दौरान कस्तूरसिंह, हरिसिंह, करनसिंह, भवरसिंह, प्रदीपसिंह, राजेन्द्रसिंह तथा समाज के कई लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें