अधिकारी परिवेदनाओं को भली-भांति समझकर उनका उचित निस्तारण करें- कलक्टर - JALORE NEWS
District-level-public-hearing-and-vigilance-committee-meeting-concluded |
जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न - District level public hearing and vigilance committee meeting concluded
जालोर ( 16 जुन 2022 ) राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा एवं जन शिकायतों, परिवेदनाओं के निवारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति बैठक के दौरान जिला कलक्टर निशंत जैन ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर परिवादी से चर्चा कर उनकी परिवेदनाओं को भली-भांति समझकर आवश्यक कार्यवाही कर उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे। जनसुनवाई में जिला कलक्टर निशांत जैन द्वारा आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए मौके पर उनका निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, अवैध जल कनेक्शन हटाने, श्मशान के लिए भूमि आवंटन, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, जमीन का सीमांकन करने, पेयजल आपूर्ति व प्रेशर संबंधी समस्या, जमाबंदी उपलब्ध करवाने, सहकारी बैंक से ऋण उपलब्ध करवाने, विद्युत कनेक्शन व जाति प्रमाण पत्र बनवाने समेत विभिन्न परिवेदनाओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर द्वारा संबेंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी को उचित कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में पेश हुए गुर्जरवाड़ा (बागोड़ा) निवासी आम्बाराम ने आम रास्ते पर अतिक्रमण हटवाने, देताकल्लां निवासी देवाराम ने सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, आखराड निवासी सत्यप्रकाश आर्य ने जमीन सीमांकन करवाने, जालोर निवासी गिरधारीलाल ने पेयजल आपूर्ति व प्रेशर संबंधी शिकायत का निस्तारण करने सहित अन्य परिवादियों ने भी अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। सतर्कता समिति में दर्ज 15 प्रकरणों में से 3 का निस्तारण किया गया वही जनसुनवाई के दौरान 23 परिवेदनाओं में से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र चूण्डावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, डिस्कॉम एसई एन.के.जोशी, पीएचईडी एसई ताराचंद कुलदीप समेत सतर्कता समिति की सदस्य लीला कंवर, भरत कुमार सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें