जिहादी कट्टरता व हिंसा के विरुध्द विश्व हिंदू परिषद्, बजरंगदल ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन -;JALORE NEWS
Bajrang-Dal-protested-and-held-a-SOPA-memorandum-in-the-name-of-the-President |
जिहादी कट्टरता व हिंसा के विरुध्द विश्व हिंदू परिषद्, बजरंगदल ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन -;JALORE NEWS
जालोर ( 16 जुन 2022 ) गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
देश में बढ़ती इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों की अतिवादी घटनाओं के विरुध्द विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल अब सड़कों पर उतरेगा। मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे है, उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं, इन हिंसक घटनाओं के विरुद्ध बजरंगदल आगामी आज गुरुवार को देशभर के जिला मुख्यालयो में धरने देकर महा महिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आगाह करते हे, ऐसी जिहादी मानसिकता के लोग देश का माहोल खराब कर गृहयुद्ध जेसी स्तिथिया बनाई जा रही हे।
गत शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जिन मस्जिदों से उन्मादी भीड़ व दंगाई निकले थे उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया, उनके विरुध्द भी कठोर कार्यवाही अविलंब कर, गिरफ्तारी हो। बजरंग दल ने मांग की कि जिनको धमकियां दी जा रही हैं उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं, उनके विरुध्द भी आपराधिक मामले दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, हिंसा में शामिल लोगों के साथ उन जिहादी मानसिकता के लोगों, मस्जिदों तथा जमीयत ए उलेमा ए हिन्द जैसे संगठनों के विरुध्द भी शिकंजा कसा जाए जो कि जो इन दंगाइयों के खाद-पानी व प्रेरणा के स्रोत हैं।
धरने में विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा, जिलाकार्याकारी अध्यक्ष हरी सिंह, जिला मंत्री दिनेश जीनगर, जिला धर्माचार्य प्रमुख जीतू सिंह, बजरंग दल जिला सह संयोजक राम कुमार, नरेंद्र सिंह यादव,
आहोर प्रखंड संयोजक रेवत सिंह,प्रांत भारतीय किसान संघ के खीमसिंह, सेवा भारती के जीतू भाई सोनी,वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश टेलर, समाज सेवी गोविंद चौधरी, हिंदू युवा वाहिनी के दिलीप माली, हिंदू जागरण मंच के लाल सिंह गोविंदला, आहोर मीडिया प्रमुख प्रताप देवासी, प्रखंड सह संयोजक जोगेंद्र सिंह, गोरक्षा प्रमुख रमेश प्रजापत, चादराई नगर अध्यक्ष मोहन लाल मेवाड़ा, उपाध्यक्ष उत्तम लोहार और कांतिलाल, चंपालाल कुमावत, , रमेश सैन, बजरंग दल के जयंती लाल लोहार,अशोक लोहार,देवीलाल, महेंद्र लोहार, जितेंद्र सिंह बागरा भरत घांची, मदन माली, प्रदीप नागर, कालू राम, ईश्वर लाल आदि की कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें