आज्ञाकारी बेटा व एक अच्छा संस्कार वान व्यक्ति बनाना है तो बच्चों को गुरुकुल पद्धति की शिक्षा देना आज के जमाने की मांग है - संत कृपाराम - JALORE NEWS
![]() |
आज्ञाकारी बेटा व एक अच्छा संस्कार वान व्यक्ति बनाना है तो बच्चों को गुरुकुल पद्धति की शिक्षा देना आज के जमाने की मांग है - संत कृपाराम - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जून 2022 ) भीनमाल के समीपवर्ती क्षेत्र आनंदवन वियो का गोलियां में संत श्री कृपाराम जी महाराज के मुखारविंद से चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के पंचम दिवस में श्री राम के विद्या अध्यन के लिए गुरुकुल में जाने के प्रसंग को बताते हुए
संत श्री कृपाराम जी ने कहा हमारे बच्चों को श्री राम जैसा आज्ञाकारी बेटा व एक अच्छा संस्कार वान व्यक्ति बनाना है तो बच्चों को गुरुकुल पद्धति की शिक्षा देना आज के जमाने की मांग है संत श्री ने कहा विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे रहना है कैसे नहीं ये सब हमें हमारी भारतीय संस्कृति सिखाती है |
वसुदेव कुटुंबकम की भावना केवल और केवल भारत ही रखता है और बताया की कथा आदि संस्कारों को सींचने का कार्य करती हैं संस्कार ही जीवन का आधार है जैसे श्री राम जी गुरुकुल की शिक्षा प्राप्त कर महल में आए थे तो वो प्रतिदिन सुबह उठकर माता-पिता के चरणों में प्रणाम करते थे वैसे ही प्रत्येक बच्चे को मां - बाप व अपने से बड़ों के चरणों में प्रणाम करना चाहिए, मां का सम्मान ही भगवान का सम्मान है |
संत श्री ने श्री राम जी के नामकरण संस्कार के प्रसंग को सुनाते हुए कहा की अपने बच्चो के नाम रखे तो एसे रखे जिसमे कोई सार हो, जिसमे संस्कार झलके तथा संस्कृति पृष्ठ हो | जैसे राम नाम कितना अच्छा है लेकिन कोई रावण नाम नहीं रखता क्यों की नाम का असर व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है |
लोग अपनी संस्कृति भूलते जा रहे है और अंग्रजी संस्कृति के नाम पर अपने बच्चों के नाम रखते जा रहे है | पहले की परंपरा थी कि बच्चे का नाम करण संस्कार ब्रामण करते थे वो राशि के अनुसार उसका वेद में बताए हुए नाम पर उस बच्चे का नाम रखते थे लेकिन आज कल मां बाप संस्कार का पता नहीं बच्चे का नाम गूगल पर ढूंढ कर रख देते है फिर कैसे उनमें संस्कार आयेगे |
संत कृपाराम जी ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा की गुरु हमे भगवान तक जाने का मार्ग बताता है गुरु शब्द का अर्थ है कि को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए उसे गुरु कहते है जो हमे भवसागर से पार कैसे हो वो मार्ग हमे बताता है |
JALORE NEWS
नया अंदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें