Jalore News
रावणा राजपूत महासभा व युवा महासभा संस्था के चुनाव कल - JALORE NEWS
![]() |
Elections-of-Ravana-Rajput-Mahasabha-and-Yuva-Mahasabha-organization-tomorrow |
रावणा राजपूत महासभा व युवा महासभा संस्था के चुनाव कल - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जुन 2022 ) रावणा राजपूत महासभा व युवा महासभा संस्था तहसील शाखा भाद्राजून के तहसील अध्यक्ष चुनाव दिनांक 11 जून सुबह 10 बजे रावणा राजपूत सभा भवन व छात्रावास भाद्राजून में सम्पन्न होंगे ।
चुनाव प्रभारी बिशनसिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में युवा महासभा जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया व महासभा ज़िला महामंत्री महेंद्रसिंह नारनावास की उपस्थिति रहेगी । साथ ही भाद्राजून तहसील के समाज बंधु उपस्थित रहेंगे । चुनाव अधिकारी करण सिंह भाटी भाद्राजून, सुरजीतसिंह राजावत निम्बला , दशरथ सिंह चौहान भाद्राजून रहेंगे । दिनांक 10 जून की शाम को सोढा परिवार रामा की ओर से भक्ति संध्या भी होगी । भाद्राजून तहसील बनने के बाद यह संस्था का प्रथम तहसील अध्यक्ष चुनाव है , जिसको लेकर समाज मे उत्साह है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें