3 नौकरी की तैयारी के लिए सरकार कराएगी कोचिंग : स्टूडेंट 1 से 31 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - JALORE NEWS
Government-will-provide-coaching-for-3-job-preparation |
3 नौकरी की तैयारी के लिए सरकार कराएगी कोचिंग : स्टूडेंट 1 से 31 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - JALORE NEWS
जालौर ( 20 जुन 2022 ) सरकार प्रतिभावान स्टूडेंट को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और नौकरियों के लिए कोचिंग कराएगी । कोचिंग करने के इच्छुक स्टूडेंट 1 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जाती है । स्टूडेंट को उत्कृष्ट ढंग से तैयारी कराने और समान अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इच्छुक प्रतिष्ठित पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं के प्रस्ताव एवं कोचिंग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत इच्छुक कोचिंग संस्थाओं के नए , नवीनीकरण और अतिरिक्त परीक्षाओं के प्रस्ताव के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । वहीं , कोचिंग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि योजना के विस्तृत दिशा - निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.in पर उपलब्ध हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें