Jalore News
तेज धूप गर्मी के बीच पंछियों चुगा एवं पानी के लिए परिंडे लगाए - JALORE NEWS
![]() |
In-the-midst-of-the-hot-sun-the-birds-plucked-birds-and-planted-birds-for-water. |
तेज धूप गर्मी के बीच पंछियों चुगा एवं पानी के लिए परिंडे लगाए - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जुन 2022 ) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तेज धूप गर्मी के बीच पंछियों पक्षियों को रात देने के लिए शिवाजी नगर गोडीजी लाल पोल एफसीआई कॉलोनी में चुगा एवं पानी के लिए परिंडे लगाए साथ ही हर रोज परिंदों में पानी डालने का संकल्प लिया गया ।
मंजू सोलंकी ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए जगह-जगह पर परिंदों की व्यवस्था की गई इस चिलचिलाती धूप में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाना हमारा कर्तव्य है और हम इनके लिए पानी एवं सुबह नियमित रूप में डालेगी यह एक पुनीत कार्य है । मंजू सोलंकी ने सभी से अपील भी की कि आप भी घर-घर परिंडे लगाए ।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला मंत्री गायत्री गोड़ ललिता प्रेमलता सुनीता उर्मिला हेमलता सिंघवी सुखी देवी शांति देवी सरस्वती देवी पूजा कुमारी चंचल गुप्ता सरोज देवी पिंकी कुमारी आदि मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें