आकोली गांव के ग्रामीणों ने नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-given-to-Additional-District-Collector-against-illegal-gravel-mining |
आकोली गांव के ग्रामीणों ने नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
सुरेश कुमार दादालिया
जालोर ( 9 जुन 2022 ) आकोली के ग्रामीणों ने पुर्व बीडीओ डुगर सिंह के नेतत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि आकोली नदी मे पिछले एक दषक से आकोली नदी मे रात दिन बजरी खनन होने से नदी मे बजरी स्तर लगभग खत्म हो रहा है इसके कारण आसपास के कुओं मे पानी लगभग समाप्त हो गया है
इससे खेती एवम पशु पालन बंद हो गया है किसानों की रोजी-रोटी मुस्किल हो गई है जिसके परिणाम स्वरूप किसानों के पास दो रास्ते रह गए हैं या तो बजरी खनन के विरुद्ध आन्दोलन करे या आत्म हत्या करले किसानों द्वारा ज्ञापन में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। की तुरंत इस मामले में एक्शन ले नहीं तो जिला मुख्यालय पर विशाल धरणा प्रर्दशन की चेतावनी दी। ज्ञापन के दौरान डूंगरसिंह, किसान नेता बजरंगसिंह, पुरणसिंह, माधाराम, केवलाराम, मुकेशकुमार ,संभूसिंह परबत सिंह तिकमचन्द आदि भारी सख्यां में ग्रामीण मौजूद रहे ।
ग्रामीणो कहना-
पिछले 10 वर्षों से एक ही जगह पर बजरी खनन होने से नदी मे पानी नही रुकता जिसके कारण नदी के आसपास के कुऐ रिचार्ज होने बंद हो गऐ हैं नदी के दोनो तरफ के खेत नदी मे तब्दील हो गऐ। आकोली के आसपास के गांवों PHD कि लाईने ठफ हो गई जिससे पीने के पानी कि समस्या हो रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें