भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ जन सेवा सभा एवं विशाल धरना शुरू - JALORE NEWS
![]() |
Jan-Seva-Sabha-and-huge-dharna-started-by-BJP-against-the-government |
भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ जन सेवा सभा एवं विशाल धरना शुरू - JALORE NEWS
जालोर / भीनमाल ( 12 मार्च 2022 ) भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में रविवार को विशाल जन सेवा सभा एवं प्रर्दशन का आयोजन हुआ ।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि इस निक्कमी कांग्रेस सरकार के कारण जिले की हालात बद्दतर हो चुके है । पूरे जिले में सड़के जर्जर होकर टूट चुकी है, गड्डो में सड़क बन कर रह गयी है, जिससे प्रतिदिन हादसे हो रहे है । जिले में सड़क, पानी, बिजली के कारण आम लोग परेशान है ।
जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि कॉंग्रेस सरकार के निककमेपन के कारण जिले के भाजपा पदाधिकारी सहित सभी जनप्रतिनधियो के साथ रविवार से 72 जिनालय के पास अनिश्चितकालिन धरना शुरू किया जा रहा है ।
सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि कॉंग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार की सीमा तक लांघ दी है । आम लोग इस सरकार से त्रस्त है । जिले में स्मेक जैसे नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है । सरकार द्वारा कोई ठोस कदम इस नशा प्रवृति को रोकने हेतु नही लिया जा रहा है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी में लाइट कटौती कर दी जाती है, जिसके कारण आम जनता को परेशान होना पड़ता है । आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जिले में नर्मदा नहर होने के बावजूद भी आम जनता को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है ।
जिला प्रमुख राजेश राणा ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी का वादा जो कांग्रेस ने किया था, वो अभी तक पूरा नही हुआ है । विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि शहर के लिए नर्मदा का पानी हेतु वर्षों से संघर्ष शुरू है, लेकिन सरकार द्वारा कोई राहत नही दी जा रही है । पूर्व जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिले में नशा और आपराधिक मामलों में भारी बढ़ौतरी हुई है, सरकार अपराध को रोकने में फैल साबित हुई है ।
जन सेवा सभा के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, सांसद देवजी एम पटेल, विधायक पूराराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेशकुमार राणा, पूर्व जिला प्रमुख वनेसिंह गोहिल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, दानाराम चौधरी, भूपेंद्र देवासी, सांवलाराम देवासी, मंगलसिंह सिराणा, गेनाराम मेघवाल, प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, प्रधान विमला चौहान, वरजूकंवर, हरीश राणावत, प्रकाश छाजेड, धुखाराम राजपुरोहित, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, मंजू सोलंकी, मिश्रीमल मेघवाल, हाजी तैयब बागवान, मकनाराम चौधरी, भैरूदान चारण, ऊकसिंह परमार, भूरसिंह देवकी, पवनी मेघवाल, चंद्रकांत सुंदेशा, नरिंगाराम पटेल, हिमताराम गर्ग, सरोज बाफना, बाबूलाल मेघवाल, महेंद्र सोलंकी, प्रवीण दवे, गंगाराम माली, पीराराम गोरसिया, टीकमसिंह राणावत,
छगनलाल राजपुरोहित, रमेश रावल, दौलतसिंह कलापुरा, अमृतलाल चौधरी, तुलसाराम माजू, बाबूलाल पुरोहित, अर्जुनसिंह सरवाना, उदयसिंह दादाल, नेनमल लखारा, शैतानसिंह राजपुरोहित, जेरूपाराम माली, मुकेश खंडेलवाल, हिंगलाजदान चारण, शेखर व्यास, भरतसिंह भोजाणी, भारताराम देवासी, दुर्गाराम चौधरी, चुनीलाल पुरोहित, उर्मिला दर्जी, परमवीरसिंह भाटी, विशनसिंह, मंजू मेघवाल, गोमती सांखला, जोरावरसिंह राव, सुरेश बंजारा, इंदरसिंह राणावत, विक्रमसिंह ईराणी, रामलाल माली, महादेवाराम घांची, नरपतसिंह लोल, सवाईसिंह सांकरणा, युवी सुथार, रामलाल पुरोहित, वसनाराम पुरोहित, ईश्वरलाल विश्नोई, विकास सोलंकी, रमेश मेघवाल, अमरसिंह राव, चंदनसिंह, वालाराम मोदी, चिंटूसिंह ईराणी, जेठूसिंह मांगलिया, सुरेश राजपुरोहित, कालूराम राजपुरोहित, महेंद्र चौधरी, बाबूनाथ गोस्वामी, सांवलसिंह राव, महेंद्र जीनगर, विजयपालसिंह दातिया, परबतसिह भाडु, भंवरलाल विश्नोई, हेमसिंह, भागीरथ विश्नोई, भगवानसिंह चेकला, नाथूराम बिश्नोई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें