क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज - JALORE NEWS
![]() |
cricket-tournament-begins |
क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज - JALORE NEWS
जालोर ( 12 जुन 2022 ) देवड़ा चितलवाना में महादेव युवा मौर्चा के तत्त्वाधान में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर भूपेन्द्र बिश्नोई युवा कांग्रेस नेता ने बेटिंग करते हुए विधिवत शुरुआत की। साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। गर खुद में काबिलियत है और आत्मविश्वास है तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती।।
खेल हमेशा भाईचारा और आत्मविश्वास सिखाते है। वरिष्ठ अतिथि गणपत सिंह भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सिरोही ने खेलों का महत्व समझाया और स्थानीय होने के नाते सभी आगंतुक मेहमान का आभार प्रकट किया।
बतौर वरिष्ठ अतिथि गौरव सारण पूर्व सरपंच प्रतापपूरा, भैराराम गौदारा अध्यक्ष विश्नोई समाज अहमदाबाद, प्रकाश चौधरी सरपंच निंबाउ, छौगाराम सारण शिक्षक नेता,आयोजक रमेश लोमरोड जिला महासचिव ओबीसी परकोष्ठ कांग्रेस उपस्थित रहे। साथ ही अजीत सिंह,नरेश पूरी,देव प्रकाश धायल,गणेश गौदारा, नरेन्द्र राणावत,गौतम वाघमार,उदय राजपुरोहित, जबराराम गर्ग,अशोक राणावत, परविन लोमरोड़,खेराज सैन,रोशन खान, रामा राम जाखड़,नरेश धायल,रमेश कुलरिया, व कई ग्रामीण जन,खेल प्रेमी मौजूद रहे।।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें