शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल - JALORE NEWS
![]() |
Samples-for-food-items-taken-under-the-war-campaign-for-the-pure |
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशन में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न टीमों द्वारा विभिन्न फर्मों, दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गये।
जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवतसिंह भाटी, जालोर के भू.अ. निरीक्षक गेनाराम व सियाणा के भू.अ.निरीक्षक तेजाराम बालोत द्वारा मेडाउपरला ग्राम में सारणेश्वर डेयरी फॉर्म से दूध व कलांकद के सैंपल लिये गये तथा ग्राम पंचायत बागरा में माताजी मिष्ठान भण्डार से रसगुल्ला का सैंपल लिया गया। सैंपलों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजा जायेगा।
इसी प्रकार विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत श्री सुंधा माता पेट्रोलियम जसवंतपुरा एवं उषा इन्द्रा वेट ब्रिज का चांदूर का निरीक्षण किया गया जिसमें वेट ब्रिज में इलेक्ट्रोनिक कांटा असत्यापित पाये जाने पर एक्ट अनुसार कार्यवाही कर 2 हजार का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के तहत ड्रग कन्ट्रोलर सायरा बानो ने निरीक्षण कर राजश्री फार्मा जालोर में विभिन्न दवाईयों के पर्चेज वाउचर देखे जिसमें 6 विभिन्न प्रकार की दवाईयों के संबंध में वाउचर नहीं पाये गये। वही पुरोहित मेडिकल स्टोर जालोर में कुछ दवाईयों का विक्रय विवरण नहीं पाया गया। जिस पर उक्त दोनों फर्मों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें