Jalore News
नवीन दूध संग्रहण व सरस बूथ खोलने को लेकर बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-concluded-for-new-milk-collection-and-opening-of-Saras-booth |
नवीन दूध संग्रहण व सरस बूथ खोलने को लेकर बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जून 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिले में नवीन दूध संग्रहण केन्द्र व सरस बूथ खोलने को लेकर जालोर-सिरेही दुग्ध उत्पादक संघ व राजीविकास के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने दुग्ध उत्पादक संघ रानीवाड़ा को जिले में 40 नवीन दूध संग्रहण केन्द्र खोलने एवं 10 नवीन सरस बूथ स्थापित करने को लेकर निर्देश दिये। उन्हांने सरस बूथ आवंटन में राजीविका द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्हांने कहा कि नवीन दुग्ध संग्रहण केन्द्र खुल जाने से जिले में ग्रामीणों व किसानों को लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान सरस डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर जवानसिंह सहित रानीवाड़ा संघ व राजीविका के पदाधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें