ऋषि संस्कृति व यज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम विश्वामित्र मुनि के साथ गए - संत कृपाराम महाराज - JALORE NEWS
![]() |
Shri-Ram-went-with-Vishwamitra-Muni-to-protect-the-sage-culture-and-yagya. |
ऋषि संस्कृति व यज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम विश्वामित्र मुनि के साथ गए - संत कृपाराम महाराज - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जून 2022 ) वियो का गोलियां में चल रही श्री राम कथा के छठे दिन संत श्री कृपाराम जी महाराज ने कहा की ऋषि संस्कृति व यज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम विश्वामित्र मुनि के साथ गए | मार्ग में अनेक राक्षस आए थे और संत कृपाराम जी ने कहा अगर जीवन में समस्या आ जाए तो भगवान से ये मत कहो की समस्या बहुत है बल्कि ये कहो की समस्या तो बहुत है लेकिन तेरी कृपा भी बहुत है |
आज इस भाग - दौड़ की जिंदगी में जो व्यक्ति चार घंटे एक जगह बैठ कर ध्यान से कथा सुनाता है समझो उस पर भगवान की बड़ी कृपा है ! जनक पूरी में राम जी का सीता के संग विवाह के प्रसंग को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
कथा के प्रारंभ में आसोतरा धाम के महंत श्री तुलाराम जी महाराज के शिष्य श्री ध्यानाराम जी महाराज कथा में पधारकर उपस्थित श्रोताओं को प्रवचन लाभ दिया !
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें